![]() |
CAPITALSTARS INVESTMENT ADVISER |
शेयर मार्केट की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में 43 अंको की मामूली बढ़त, निफ्टी 11 हजार के नीचे कर रहा कारोबार।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों में से 28 बढ़त के साथ कर रहे कारोबार।
शेयर मार्केट बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 10 बजे 43 अंकों की बढ़त के साथ 37,020 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 6.90 अंकों की बढ़त के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,955 के स्तर पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों में से 28 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है, जबकि 22 में गिरावट दर्ज की गई है।
इन शेयरों में दिखी तेजी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी YES BANK, Zee Entertainment Enterprises Limited, CIPLA, IndusInd Bank Limited और WIPRO कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।
इन शेयरों में दिखी गिरावट।
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Indiabulls Housing Finance Limited, TITAN, TATA STEEL, JSW Steel Limited और Bharat Petroleum Corporation Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 277.01 अंकों की बढ़त के बाद 36,976.85 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 85.70 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 10,948.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
CLICK HERE FOR GET DETAILS & JOIN OUR BEST ADVISORY -
Visit our Link : https://bit.ly/2u2GUhK
Visit My Website : https://bit.ly/1h8KZUM
CAPITALSTARS CALL US : 9977499927
0 comments:
Post a Comment