धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीददारी को शुभ माना जाता है। इस धनतेरस आपके पास सोना-चांदी खरीदने का बेहतरीन मौका है। क्योंकि, इस बार धनतेरस पर सोना-चांदी पिछले पांच साल..में सबसे सस्ता है। शुक्रवार को बुलियन मार्केट में सोना 220 रुपए गिरकर सवा महीने के निचले स्तर 26,110 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी भी 500रुपए फिसलकर 35,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। ऐसे में यह खरीददारी का एक अच्छा मौका है।...
सोना-चांदी में क्यों है गिरावट
- इंटरनेशनल स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी है। ऐसे में भाव और नीचे आने की उम्मीद में ग्राहकों ने शादी-ब्याह के लिए सोने-चांदी की खरीददारी फिलहाल टाल दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयार्क में सोने के भाव 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- न्यूयार्क में सोने के भाव 1.29 फीसदी गिरकर 1,089.40 प्रति औंस पर आ गए हैं। जबकि, चांदी में 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की न्यूयार्क में सोने के भाव 1.29 फीसदी गिरकर 1,089.40 प्रति औंस पर आ गए हैं। जबकि, चांदी में 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी 1.34 फीसदी गिरकर 14.74 प्रति औंस पर पहुंच गई है।
हमारे कुछ अन्य सुझाव एवं सेवाएं, जल्द ही यहा जाओ !!
Free Stock Market Tips , Free share Market Tips , Free Stock Tips , share market tips , Stock Market Tips , Share Market Live , Free Commodity Tips , Intraday Trading Tips
Free Stock Market Tips , Free share Market Tips , Free Stock Tips , share market tips , Stock Market Tips , Share Market Live , Free Commodity Tips , Intraday Trading Tips
0 comments:
Post a Comment