flying bird

Tricks and Tips

Friday 13 November 2015

बैंक निफ्टी में रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी 1% कमजोर


कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान भी बाजार में गिरावट बरकरार है। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेज गिरावट दिखी है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी तक की गिरावट नजर रही है। गिरावट के इस माहौल में सेंसेक्स 25,600 के आपसास गया है, तो निफ्टी 7,750 के आसपास टिका हुआ है।


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली बरकरार है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरकर 12,875 के आसपास नजर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरकर 11,130 के आसपास नजर रहा है।


मेटल और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स को छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर रहे हैं। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिख रही है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो और आईटी इंडेक्स में 1.9-1.3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी में रिकवरी नजर आई है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 16,930 के आसपास नजर रहा है। हालांकि दिन में बैंक निफ्टी 16,750 के नीचे तक फिसल गया था।


फिलहाल बीएसई 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 25,623 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68 अंक यानि करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,761 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


बाजार में कारोबार के इस दौरान केर्न इंडिया, वेदांता, हिंडाल्को, ओएनजीसी, जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 5.25-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, ग्रासिम, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 3.4-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।



मिडकैप शेयरों में इरोस इंटरनेशनल, पेज इंडस्ट्रीज, एसआरएफ, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल और रिलैक्सो फूटवियर सबसे ज्यादा 10-6 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्रेनुज एंड कंपनी, यूबी होल्डिंग्स, कोठारी प्रोडक्ट्स, ओरिएंटल होटल्स और एचबीएल पावर सबसे ज्यादा 6.7-5.25 फीसदी तक लुढ़के हैं।


हमारे कुछ अन्य सुझाव एवं सेवाएं, जल्द ही यहा जाओ !!

0 comments:

Post a Comment