अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 0.25% का इजाफा किया है। फेड ने करीब 10 साल बाद रेट बढ़ाए हैं। नई दरें 0.25 से 0.50% हो गई. है।... .. पहले रेट 0 से 0.25% था। इस कदम से फेड ने संकेत दिए कि 2008 के इकोनॉमिक क्राइसिस के बाद पहली बार अमेरिकी इकोनॉमी इससे बाहर निकली है। फेडरल रिजर्व ने कहा है कि अमेरिकी इकोनॉमी में अगले साल और तेजी आना चाहिए। हालांकि फेडरल रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद भारतीय बाजारों ने जोरदार तेजी के साथ. शुरुआत की है। सेंसेक्स खुलते ही 150 अंक ऊपर उछल गया है और 7 दिसंबर के बाद निफ्टी 7800 के पार चला गया है। हालांकि निफ्टी 7800 पर टिका नहीं.. और तुरंत 7800 के नीचे फिसल गया। बाजार में सभी इंडेक्स बढत के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी में 10 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर बढ़त के हरे निशान में दिख रहे हैं। लार्जकैप शेयर 0.5 फीसदी और मिडकैप शेयर 0.7 फीसदी ऊपर है वहीं स्मॉलकैप शेयर तो 0.8 फीसदी का उछाल दिखा रहे हैं।.
बैंकिंग, इंफ्रा और आईटी कंपनियों पर ज्यादा असर...
इस न्यूज़ को इंग्लिश में देखने क लिए यहाँ विजिट करे - http://goo.gl/RZ2IJb
FREE TRAIL की लिए click करे - http://capitalstars.com/equity/
हमारी और टिप्स की जानकारी की लिए निचे click करे
0 comments:
Post a Comment