स्टॉक मार्केट पर रिटेल निवेशकों का भरोसा बढ़ने का फायदा म्युचुअल फंड्स को लगातार मिल रहा है। दिसंबर के अंत में इक्विटी म्युचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट पिछले साल के मुकाबले 29 फीसदी बढ़कर 3.64 लाख करोड़ रुपए हो गया है। साल 2014 के दिसंबर में इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट 2.83 लाख करोड़ रुपए था।
नवंबर के मुकाबले दिसंबर में एयूएम में स्थिरता देखने को मिली है। नवंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड एसेट बेस 3.62 लाख करोड़ रुपए था। क्वांटम एसेट मैनेजमेंट के सीईओ जिमी पटेल के मुताबिक रिटेल निवेशकों ने उतार-चढ़ाव के बावजूद मार्केट पर अपना भरोसा बनाया हुआ है। इसका फायदा म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को मिल सकता है। ...
म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस साल भी रिटेल निवेशक म्युचुअल फंड्स में अपना निवेश जारी रखेंगे। वहीं एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि प्रॉपर्टी मार्केट और कमोडिटी मार्केट पर दबाव रहने से निवेशक इक्विटी मार्केट में ही निवेश करेंगे।...
Get real time advice for Intraday Trading Tips , Share Market Tips , Intraday Equity Tips , Stock Trading tips , Free Intraday Tips , Best Accurate Stock Tips , NSE Stock market Tips and all Maket Updates .
0 comments:
Post a Comment